नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली ब्लास्ट के तार और इसकी तह तक जाने के लिए एजेंसियों ने अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस आतंकी मॉड्यूल में अब तक जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और फरीदाबाद से अरेस्ट किया गया है। जम्मू कश्मीर से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तारिक, आमिर, उमर, डॉ. सज्जाद, अरिफ, यासिर, मकसूद, इरफान, जमीर शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से डॉ. अदील रईस, लखनऊ से डॉ. परवेज और फरीदाबाद के सेक्टर 56 से एक और डॉक्टर को अरेस्ट किया गया है।
वहीं फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉ. मोज़मिल अहमद को गिरफ्तार किया गया है, ये अल-फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर और टीचर है। वहीं यूनिवर्सिटी की ही महिला डॉ. शाहीन शाहिद को भी पकड़ा गया है। इस यूनिवर्सिटी के 4 लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया गया है।


