नई दिल्ली (नेहा): पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड SIP निवेश का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका बन गया है। हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम लगाकर बड़ा फंड बनाने की इसकी सुविधा ने लाखों लोगों को आकर्षित किया. लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं। बड़ी संख्या में निवेशक अपनी SIP बंद कर रहे हैं। आखिर क्या वजह है कि लोग इस लोकप्रिय निवेश साधन से दूरी बना रहे हैं?
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के डेटा के अनुसार, सितंबर 2025 में करीब 44.03 लाख SIPs बंद हुईं। अगस्त में यह संख्या 41.15 लाख थी, यानी करीब 7% की बढ़ोतरी। पिछले साल इसी महीने में 40 लाख के आसपास SIP बंद हुई थीं। यह ट्रेंड बताता है कि निवेशक अब अपनी रणनीतियों पर दोबारा विचार कर रहे हैं, कुछ लोग बाजार की अस्थिरता से घबरा रहे हैं, तो कुछ अपने लक्ष्यों के पूरे होने या फंड के खराब प्रदर्शन के कारण SIP रोक रहे हैं।


