मुंबई (नेहा): बॉलीवुड की ही-मैन यानी एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। सांस लेने की तकलीफ के एक्टर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां करीब 11 दिनों तक एडमिट रहने के बाद आज उन्हें डिस्चार्ज मिल गया है। बताया जा रहा है कि अब धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और उनका आगे का इलाज घर पर ही जारी रहेगा।
वहीं, अब घर लौटने के बाद एक्टर के भाई फिल्म निर्देशक और निर्माता गुड्डू धनोआ उनसे मिलने पहुंचे और उन्होंने धरम जी की सेहत को लेकर जानकारी शेयर की है। जैसे ही धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे तो उनके करीबी उनका हाल जानने पहुंचते दिखे। इसी बीच गुड्डू धनोआ ने भी अपने कजिन धर्मेंद्र से उनके घर जाकर मुलाकात की। एक्टर के घर से बाहर निकलने के बाद धनोआ ने मीडिया से बातचीत में धर्मेंद्र की हेल्थ कंडीशन के बारे में बात की।


