नई दिल्ली (नेहा): इस्लामाबाद के न्यायिक परिसर के बाहर हुए आत्मघाती धमाके ने पाकिस्तान में चल रही श्रीलंका बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज पर गहरा असर डाला है। धमाके में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। इसी के चलते 8 खिलाड़ी सीरीज बीच में छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, धमाका रावलपिंडी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हुआ था, जहां पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच गुरुवार को खेला जाना था। खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से सुरक्षा की गारंटी मांगी थी, लेकिन धमाके के बाद माहौल तनावपूर्ण होने से उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया।
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने पुष्टि की है कि 8 खिलाड़ी गुरुवार सुबह चार्टर्ड फ्लाइट से कोलंबो रवाना होंगे। इनमें अनुभवी बल्लेबाज कुसल परेरा, ऑलराउंडर दासुन शनाका और तेज गेंदबाज दिलशान मदुशांका जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। SLC ने कहा है कि “खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए हमने PCB से तत्काल वापसी की अनुमति मांगी है।”
रावलपिंडी में गुरुवार को होने वाला दूसरा वनडे अब रद्द कर दिया गया है। PCB ने सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा के बाद कहा कि मैच को बाद में कराने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल सीरीज का भविष्य अनिश्चित हो गया है। पहले वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को छह रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे और फिर पाकिस्तान-जिम्बाब्वे-श्रीलंका त्रिकोणीय T20 सीरीज होनी थी, जो अब अधर में लटक गई है।


