नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लगा है। पंकज धीर, असरानी और सतीश शाह जैसे दिग्गजों के बाद हिंदी सिनेमा की सम्मानित और बेहतरीन एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन हो गया है। वह 98 साल की थीं। बताया जाता है कि उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से उनकी जान गई है। हालांकि, परिवार ने फैंस और लोगों ने निजता का खयाल रखने की अपील की है। कामिनी कौशल का भारतीय सिनेमा में 7 दशक से अधिक लंबा करियर रहा है। वह आखिरी बार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कैमियो रोल में नजर आई थीं।
पत्रकार विक्की लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कामिनी कौशल के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने परिवार के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया है कि दिग्गज एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका परिवार बेहद लो-प्रोफाइल जीवन में भरोसा रखता है, इसलिए फैमिली ने प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है।


