नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली विस्फोट मामले में जांच के रही एनआईए ने बुधवार रात में जहां पिनगवां से खाद विक्रेता दिनेश सिंगला को गिरफ्तार किया, वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा सुनहेड़ा के मुस्तकीम पुत्र शहीद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि वह अल फलाह यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस करने के बाद अप्रेंटिस पर था। 2 नवंबर को अप्रेंटिस खत्म हुई थी। बताया जा रहा है कि 9 नवंबर को मुस्तकीम एम्स में टेस्ट देने के लिए गया था। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने सुनहेड़ा गांव में दस्तक दी, पूछताछ करने के बाद पुलिस वापस चली गई। इसके बाद गुरुवार रात को मुस्तकीम को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि मुस्तकीम असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मुजम्मिल के संपर्क में था।
मेवात के नूंह से अमोनियम नाइट्रेट बनाने के लिए फर्टिलाइजर खरीदा गया था। स्पेशल सेल की टीम ने नूंह में छापा मारा है। वहां कई फर्टिलाइजर की दुकानों की वीडियो बनाकर जम्मू कश्मीर पुलिस को भेजा है, ताकि मुजम्मिल उस दुकान की पहचान कर सके जहां से उसने और उमर ने फर्टिलाइजर के तौर पर केमिकल लिया था। यह जानकारी भी सामने आई है कि लाल किला विस्फोट के आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने मिलकर लगभग 20 लाख रुपये नकद जुटाए, ये रुपये उमर को सौंपे गए थे।
बाद में उन्होंने गुरुग्राम, नूंह और आसपास के इलाकों से IED तैयार करने के लिए तीन लाख रुपये का 20 क्विंटल से ज्यादा NPK (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम) उर्वरक खरीदा। उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच पैसों का विवाद भी था। उमर ने सिग्नल ऐप पर 2-4 सदस्यों वाला एक ग्रुप बनाया था। जांच एजेंसी के सूत्रों ने यह खुलासा किया है।
डॉक्टर उमर और डॉक्टर मुजम्मिल की डायरियां सुरक्षा एजेंसी के हाथ लगी हैं। जिससे अब दिल्ली धमाका के कई सवालों के जवाब मिलने की संभावना है। यह डायरी मंगलवार और बुधवार को अलफलाह यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर डॉक्टर उमर के रूम नंबर चार और मुजम्मिल के रूम नंबर 13 से मिली हैं।
इसके अलावा पुलिस को एक डायरी मुजम्मिल के उस कमरे से भी मिली है जहां से पुलिस ने धौज में 360 किलो विस्फोटक बरामद किया था और यह अलफलाह यूनिवर्सिटी से महज 300 मीटर की दूरी पर है। मिली डायरी और नोटबुक में कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया गया है, जिनका रेफरेंस आठ से 12 नवंबर के तौर पर भी आ रहा है। सूत्रों की मानें तो डायरी के अंदर ऑपरेशन शब्द का कई बार इस्तेमाल किया गया है।


