नई दिल्ली (नेहा): शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। शुरुआती सत्र में भारी दबाव दिखा था, बीएसई सेंसेक्स 449.35 अंक (0.53%) टूटकर 84,029.32 पर और एनएसई निफ्टी 138.35 अंक (0.53%) गिरकर 25,740.80 पर खुला।हालांकि, दिन के अंतिम चरण में निवेशकों की ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी लौटने से बाजार ने रफ्तार पकड़ी।
इसके साथ ही, दोनों प्रमुख सूचकांकों ने लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज की। कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 84.11 अंक या 0.10 प्रतिशत उछलकर 84,562.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 30.90 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ।


