नई दिल्ली (नेहा): शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही। बेंचमार्क सेंसेक्स 388 अंक चढ़कर और निफ्टी 26,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। यह तेजी व्यापक स्तर पर तेजी और कंपनियों के मजबूत तिमाही प्रदर्शन के बाद आई। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली से तेजी को बल मिला।
लगातार छठे दिन बढ़त के साथ, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 388.17 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़कर 84,950.95 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103.40 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 26,013.45 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे बढ़कर 88.63 (अनंतिम) पर बंद हुआ।


