नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में दहशत जैसा माहौल है। सुबह के समय राजधानी की कई निचली अदालतों को बम की धमकी मिली है। साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और अन्य जिला अदालतों में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। अदालतों के अंदर मौजूद लोगों को जल्दी से बाहर निकाला गया और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और एंटी सबोटाज यूनिट मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।
स्थिति इतनी गंभीर थी कि सुरक्षा एजेंसियों ने सभी जिला अदालतों में हाई अलर्ट जारी कर दिया। पुलिस ने अदालत परिसरों के बाहर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके। कई अदालतों के अंदर चल रही कार्यवाही अचानक रोकनी पड़ी क्योंकि किसी भी तरह का जोखिम लेने से पहले पूरे परिसर की गहन जांच जरूरी थी।
इसी बीच खतरा और बढ़ गया जब दिल्ली के दो CRPF स्कूलों को भी बम धमकी मिली। ये स्कूल द्वारका और प्रह्लाद विहार में स्थित हैं। जैसे ही धमकी कॉल मिली, पुलिस टीमें तुरंत कैंपस पहुंचीं और बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अधिकारी इन धमकियों को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और हर कॉल की जांच की जा रही है।
सीनियर अधिकारियों के मुताबिक सभी यूनिट्स को सक्रिय कर दिया गया है ताकि हर प्रभावित जगह की पूरी जांच हो सके। कोर्ट और स्कूल दोनों जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात है। अभिभावकों से कहा गया है कि वे घबराएं नहीं और केवल आधिकारिक अपडेट पर ध्यान दें। फिलहाल जांच जारी है कि क्या सभी कॉल्स एक ही स्रोत से की गई हैं या किसी समूह की साजिश है। लेकिन इन धमकियों की वजह से दिल्ली में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।


