नई दिल्ली (नेहा): अब आपको अपने पसंद के वीडियो शेयर करने के लिए यूट्यूब पर ही ऑप्शन मिल जाएगा और WhatsApp या Instagram जैसी मैसेजिंग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूट्यूब प्राइवेट इन-ऐप मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिससे कि यूजर्स को किसी वीडियो को शेयर करने के लिए किसी अन्य मैसेजिंग ऐप पर ना जाना पड़े और वो यूट्यूब के जरिए ही वीडियो शेयर कर सकेंगे। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है और ध्यान देने वाली बात ये है कि ये 6 साल पुराना फीचर है जिसे यूट्यूब ने हटा दिया था पर अब एक बार फिर से इसे 18 साल तक और इससे ऊपर की उम्र के यूजर्स के लिए लागू करने के प्लान पर काम किया जा रहा है।
फिलहाल इसकी टेस्टिंग पोलैंड और आयरलैंड में चल रही है और यूजर्स इसके तहत लंबे वीडियोज, यूट्यूब शॉर्ट्स और लाइवस्ट्रीम को सीधा यूट्यूब मोबाइल ऐप पर भेज सकते हैं और रियल टाइम में आपस में चर्चा कर सकते हैं। ये वीडियो शेयरिंग को और आसान बना रहा है क्योंकि इसके बाद यूजर्स को वीडियो शेयरिंग के लिए किसी बाहर की ऐप जैसे WhatsApp या Instagram की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यूट्यूब का सपोर्ट पेज बता रहा है कि स्मार्टफोन्स में यूट्यूब ऐप पर ये फीचर कैसे काम करेगा। यूजर्स शेयर बटन पर टैप करेंगे तो एक फुल स्क्रीम चैट विंडो ओपन हो जाएगी और यहां से ये वीडियो साझा कर सकते हैं। इसके अलावा वो एक-दूसरे के साथ और ग्रुप चैट भी कर सकते हैं और टेक्स्ट रिप्लाई भी कर सकते हैं, ईमोजी और ज्यादा वीडियो के साथ वीडियो शेयर करने के एक्सपीरिएंस को और अधिक आसान बना सकेंगे।


