मुंबई (नेहा): मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है और इस बार दुनिया ने एक नई क्वीन का स्वागत किया। मैक्सिको की 25 वर्षीय फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब जीता है। जैसे ही मंच पर उनका नाम विनर के रूप में घोषित किया गया, पूरा एरिया तालियों, शोर और खुशी के नारों से गूंज उठा। लोग अपनी जगह से उठकर चिल्लाने लगे, कई दर्शक भावुक होकर रो पड़े और हर तरफ “फातिमा… फातिमा…” की गूंज सुनाई देने लगी।
जहां मेक्सिकन ब्यूटी फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। वहीं, पहली रनर-अप मिस थाईलैंड (प्रवीणर सिंह) रहीं, जिन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ टॉप 2 तक जगह बनाई। तो सेकेंड रनर-अप मिस वेनेज़ुएला बनीं, जबकि थर्ड रनर-अप मिस फिलीपींस रहीं। जब फातिमा आगे बढ़कर ताज लेने स्टेज पर पहुंचीं, उनके चेहरे पर उत्साह और हल्की घबराहट साफ झलक रही थी।
अंतिम राउंड में दिए गए उनके जवाब ने फिनाले का माहौल पूरी तरह बदल दिया। उनके शब्दों ने न सिर्फ जजों बल्कि दर्शकों के दिलों को भी छू लिया। फातिमा ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने सालों मेहनत की और महीनों तक लगातार तैयारी की। जब उनके सिर पर ताज सजाया गया, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए—ये पल वाकई किसी सपने जैसा महसूस हो रहा था।

