नई दिल्ली (नेहा): पश्चिम बंगाल में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के बीच कृष्णानगर की एक महिला बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) रिंकू तरफदार ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। मौके से महिला BLO का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने SIR से जुड़े प्रशासनिक दबाव का जिक्र किया है। अपने आखिरी नोट में रिंकू ने चुनाव आयोग को अपनी मौत का कारण बताया।
रिंकू तरफदार कृष्णानगर के षष्ठी तलाई इलाके में रहती थीं और चापरा थाना क्षेत्र के बंगालझी इलाके में बूथ नंबर 202 की BLO थीं। काम के अत्यधिक दबाव को सहन न कर पाने के कारण उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “अगर BLO काम नहीं कर पाए तो एडमिनिस्ट्रेटिव प्रेशर आएगा, यह मैं नहीं मान सकती।”


