नई दिल्ली (नेहा): बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर के बहुत करीब पहुंच गए हैं। इनमें तीन दिन से गिरावट आ रही थी। बुधवार को इसमें आई तेजी की वजह अमेरिका के फेडरल रिजर्व (US Fed) की ओर से ब्याज दरें घटाने की उम्मीदें हैं। इन उम्मीदों ने बाजार में हफ्तों की घबराहट को दूर कर दिया है। दोपहर 2 बजे निफ्टी50 करीब 300 अंकों से ज्यादा बढ़कर 26,110 के पार चला गया। वहीं बीएसई सेंसेक्स 950 अंकों से ज्यादा चढ़कर 85,500 के स्तर को पार कर गया।
बीएसई सेंसेक्स अब अपने सबसे ऊंचे स्तर 85,978 से सिर्फ 600 अंकों से भी कम दूर है, जो उसने 27 सितंबर 2024 को छुआ था। इसी तरह निफ्टी 50 भी अपने सितंबर 2024 के रिकॉर्ड 26,277 से 150 अंकों से भी कम की दूरी पर है। बुधवार को मार्केट में तेजी के कारण निवेशकों पर भी पैसों की बारिश हो गई। बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4.23 लाख करोड़ रुपये बढ़कर करीब 473.65 लाख करोड़ रुपये हो गया।


