चेन्नई (नेहा): मौजूदा चैम्पियन जर्मनी व दो बार के पूर्व विजेता भारत सहित रिकॉर्ड 24 टीमें आज से यहां और मदुरै में आयोजित FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप टूर्नामेंट में जोर आजमाइश करेंगी।
इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे सफल दल मेजबान भारत पहले दिन पूल बी मैच में चिली के खिलाफ बड़ी जीत से नौ वर्ष बाद घरेलू मैदान पर खिताब जीतने के अपने अभियान का शानदार आगाज करना चाहेगा।


