नई दिल्ली (नेहा): घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को तेजी देखने को मिली। सुबह 9 बजकर 19 मिनट के आस-पास शुरुआती सत्र में प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 316.13 अंक की बढ़त के साथ 86,022.80 के लेवलपर कारोबार करता दिखा। इसी समय एनएसई निफ्टी भी 91.90 अंक की मजबूती के साथ 26,294.85 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
निवेशकों की दिलचस्पी के कारण कुछ प्रमुख शेयरों में तेजी देखी गई, जो बाजार को और भी उत्साहजनक बना रहे हैं। निफ्टी बैंक भी बड़े ट्रेंड को फॉलो करते हुए 0.58% की बढ़त के साथ 60,102.10 पर खुला।


