नई दिल्ली (नेहा): Netflix ने चुपचाप अपने मोबाइल ऐप से स्मार्ट TV और स्ट्रीमिंग डिवाइस पर कास्ट करने की सुविधा हटा दी है। अब कई यूजर्स को ऐप में Cast आइकॉन दिखाई ही नहीं दे रहा है। कंपनी ने इस फीचर रोलबैक के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन इसे हाईलाइट करने के लिए अपने सपोर्ट पेज पर इस बदलाव का जिक्र कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह बदलाव नए Chromecast और Google TV Streamer यूजर्स पर लागू होता है।
नेटफ्लिक्स की कास्टिंग फीचर यूजर्स को बिना TV में ऐप इंस्टॉल किए सीधे मोबाइल से कंटेंट देखने की सुविधा देता था। यह खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी था जिनके स्मार्ट TV में स्टोरेज कम है या जो मोबाइल से ही नेविगेशन करना पसंद करते हैं। लेकिन अब Netflix की नई सपोर्ट पेज अपडेट में साफ लिखा है कि अधिकांश TVs और TV-स्ट्रीमिंग डिवाइसेज के लिए मोबाइल कास्टिंग सपोर्ट बंद कर दिया गया है। यह बदलाव हाल ही में दिखना शुरू हुआ है और इसे सबसे पहले Android Authority ने नोटिस किया।


