नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर विवाद बढ़ने के बाद माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सफाई दी है कि उनका इरादा सिर्फ एक्टर ऋषभ शेट्टी की तारीफ करना था। वो देश की हर संस्कृति और पंरपरा का सम्मान करते हैं। फिर भी अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वो दिल से माफी मांगते हैं।
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर सफाई देते हुए लिखा, ‘मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाइलाइट करना था। हर एक्टर को पता है कि उस सीन को जिस तरह से उन्होंने किया, उसे करने में कितना समय लगेगा, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं।’


