नई दिल्ली (नेहा): शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर स्टारर ‘लव इन वियतनाम’ चार महीने पहले अगस्त में भारत में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब भारत के बाद ‘लव इन वियतनाम’ कोरिया में रिलीज होने वाली है।
राहत शाह काजमी द्वारा निर्देशित ‘लव इन वियतनाम’ 8 दिसंबर को कोरिया में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म भारत में 12 सितंबर को रिलीज हुई थी। यह सबाहतिन अली के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास ‘मैडोना इन अ फर कोट’ से प्रेरित एक दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी है। यह हिंदी सिनेमा में भारत-वियतनाम के बीच पहला सहयोग है।
‘लव इन वियतनाम’ के कोरिया में रिलीज होने पर फिल्म की कास्ट ने खुशी जताई। अवनीत कौर ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी है कि कोरियाई दर्शक इस फिल्म को कितना प्यार करते हैं। हमारी फिल्म का कोरिया में रिलीज होना किसी उपहार से कम नहीं है। मैं चाहती हूं कि जब यह रिलीज हो तो मैं वहां मौजूद रहूं। हमारी कहानी को अपनी दुनिया में जगह देने के लिए उनका शुक्रिया अदा कर सकूं।


