नई दिल्ली (नेहा): गूगल ने हर साल की तरह इस बार भी ‘Year in Search For India 2025’ जारी कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि भारत में किन विषयों को सबसे ज़्यादा खोजा गया, किस AI टूल ने सबसे ज़्यादा चर्चा बटोरी और किस ट्रेंड ने लोगों की जिज्ञासा को सबसे अधिक बढ़ाया। इस बार रिपोर्ट में सबसे दिलचस्प हिस्सा रहा, A to Z ऑफ़ ट्रेंडिंग सर्चेज़, जिसमें अल्फाबेट के हर अक्षर को एक अलग लोकप्रिय सर्च से जोड़ा गया।
भारत के लिए जारी किए गए कुल डेटा से पता चलता है कि 2025 में स्पोर्ट्स, AI, कल्चर और सेलिब्रिटीज़ सभी सर्च लिस्ट में अलग-अलग तरह से छाए रहे। आइए अब 2025 के गूगल पर हुए सबसे टॉप सर्चेस के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
सबसे ऊपर रहा IPL, जैसा कि हर साल होता है, इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग ने ही इंटरनेट पर सबसे बड़ी खोज का ताज अपने नाम किया। दूसरी पोज़िशन पर रहा Google Gemini, फिर एशिया कप, ICC चैंपियंस ट्रॉफी, और Pro Kabaddi League ने भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। छठे स्थान पर रहा महाकुंभ, जबकि महिलाओं का वर्ल्ड कप सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था। GROK, Saiyaara, और धर्मेंद्र ने इस लिस्ट को साल के अंत तक आते आते पूरा कर दिया। इससे साफ है कि 2025 में भारतीय इंटरनेट पर क्रिकेट, AI और बड़े सांस्कृतिक आयोजनों की चर्चा सबसे ज्यादा रही।


