हैदराबाद (नेहा): तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों में बम की धमकी के लगातार ईमेल आ रहे हैं। शनिवार को एक ईमेल में दो अलग-अलग उड़ानों में बम की धमकी दी गई। यह सभी धमकियां एयरपोर्ट की कस्टमर सपोर्ट आईडी को भेजी जा ही हैं।
एयरपोर्ट की ओर से बताया गया है कि आज (6 दिसंबर) लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट BA277 में में बम की धमकी मिली। इसे सुबह 5.25 बजे हैदराबाद आने के बाद सुरक्षित लैंड कराया गया। वहीं, कुवैत से हैदराबाद आ रहे एक और विमान KU 373 में भी बम रखे होने की बात कही गई। इस फ्लाइट ने बाद में कुवैत में ही आपात लैंडिंग की। इन सभी विमानों की सुरक्षित लैंडिग कराने के बाद इनकी चेकिंग की गई।


