नई दिल्ली (नेहा)- Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink भारत में अपनी एंट्री को लेकर लगातार चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने रिटेल प्लान्स की कीमत 2,500 रुपये से 3,500 रुपये प्रतिमाह के बीच रख सकती है। यह कीमत भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के मौजूदा इंटरनेट प्लान्स से कई गुना ज्यादा है, लेकिन Starlink की सर्विस का मकसद भी मुख्य रुप से दूर-दराज, कनेक्टिविटी से दूर इलाकों और चुनिंदा इंडस्ट्रीज को टारगेट करना है।
कुछ दिन पहले Starlink ने भारत के लिए अपने प्लान का प्रीव्यू प्राइस 8,600 रुपये प्रति माह दिखाया था, जिसे कुछ ही घंटों के भीतर वेबसाइट से हटा दिया गया। कंपनी ने इसे टेक्निकल गड़बड़ी बताया और कहा कि आधिकारिक कीमतें तभी घोषित होंगी जब DoT (Department of Telecommunications) से सभी रेग्युलेटरी अप्रूवल और स्पेक्ट्रम मिल जाएगा।
Elon Musk ने एक पॉडकास्ट में Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत से बातचीत में बताया कि Starlink का मकसद भारतीय टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबला करना नहीं है। उन्होंने कहा कि LEO (Low-Earth-Orbit) सैटेलाइट तकनीक घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भारी डेटा डिमांड को संभाल नहीं सकती। इसलिए Starlink शहरी भारत के लिए नहीं, बल्कि ग्रामीण, पहाड़ी, जंगलों और रिमोट इलाकों के लिए सबसे ज्यादा काम की साबित होगी।
जहां तक तुलना की बात है, भारत में Jio और Airtel जैसी कंपनियां पहले से ही 90 प्रतिशत से ज्यादा कवरेज के साथ 4G/5G और FWA इंटरनेट ऑफर कर रही हैं। इनके एंट्री-लेवल फाइबर और FWA प्लान्स 500 से 1,000 रुपये प्रति माह के बीच उपलब्ध हैं। इसके मुकाबले Starlink के संभावित प्लान 3 से 5 गुना महंगे होंगे, इसलिए यह सर्विस मुख्य रूप से complementary की तरह काम करेगी और ना कि पूरी तरह से टेलीकॉम सेक्टर को बदलने वाली सर्विस की तरह।
पड़ोसी देशों में इतनी रखी गई हैं Starlink की कीमतें
भारत के पड़ोसी देशों में Starlink की कीमतें काफी अलग हैं। बांग्लादेश में मासिक प्लान 40-50 डॉलर (3,400-4,300 रुपये) के बीच हैं, जबकि सेटअप की कीमत 300-400 डॉलर (25,800-34,400 रुपये) है। वहीं श्री लंका में मासिक प्लान 100-125 डॉलर (8,600-10,750 रुपये) और सेटअप की कीमत 900-1,000 डॉलर (77,400-86,000 रुपये) है। इन देशों में Starlink की डाउनलोड स्पीड 190–360 Mbps तक बताई गई है, जो ग्रामीण इलाकों के लिए काफी अट्रैक्टिव साबित हो सकती है।


