नई दिल्ली (नेहा): भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को लगभग सपाट शुरुआत की। बीते दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में हल्की मजबूती देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों और अमेरिका के रोजगार आंकड़ों के स्पष्ट दिशा न देने के कारण निवेशक सतर्क नजर आए। अमेरिकी रोजगार डेटा से ब्याज दरों के भविष्य के रुख को लेकर कोई ठोस संकेत नहीं मिला, जिससे बाजार की धारणा सीमित दायरे में बनी रही।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 201.23 अंक चढ़कर 84,881.09 पर पहुंच गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 64.8 अंक बढ़कर 25,924.90 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपये में भारी अस्थिरता देखी गई, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से मिल रहे समर्थन को भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और लगातार विदेशी निधियों की निकासी ने बेअसर कर दिया।


