नई दिल्ली (नेहा): घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को, भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुआ। आज बीएसई सेंसेक्स 120.21 अंकों (0.14%) की गिरावट के साथ 84,559.65 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 41.55 अंकों (0.16 प्रतिशत) के नुकसान के साथ 25,818.55 अंकों पर बंद हुआ।
बताते चलें कि इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को भी बाजार ने लाल निशान में कारोबार बंद किया था। कल, सेंसेक्स 533.50 अंकों (0.63%) की भारी गिरावट के साथ 84,679.86 अंकों पर और निफ्टी 167.20 अंकों (0.64 प्रतिशत) के बड़े नुकसान के साथ 25,860.10 अंकों पर बंद हुआ था।


