श्रीनगर (नेहा): अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे और खराब विज़िबिलिटी की वजह से आज श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक में बड़ी दिक्कतें आईं, जिससे 7 शेड्यूल फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं। कैंसिलेशन की वजह से डोमेस्टिक और लो-कॉस्ट कैरियर्स दोनों की सर्विस पर असर पड़ा, जिससे कई यात्री फंस गए और एयरपोर्ट पहुंचने से पहले फ्लाइट का स्टेटस दोबारा कन्फर्म करने की सलाह दी गई। अमृतसर और दिल्ली सेक्टर में चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स 6164 और 2044 को भी शेड्यूल से हटा दिया गया है।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि लगातार कम विज़िबिलिटी की वजह से सुबह और दोपहर की कई फ्लाइट्स ऑपरेट नहीं हो पा रही थीं। एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस ने रनवे पर विज़िबिलिटी ऑपरेशनल लिमिट से कम होने के बाद अपनी आने वाली और जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं।
अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स 3423 और 1799 दिन में सबसे पहले कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स में से थीं। अमृतसर और दिल्ली सेक्टर में चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स 6164 और 2044 को भी शेड्यूल से हटा दिया गया। लगातार कोहरे की वजह से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की सर्विस 661 और 180, साथ ही कोलकाता जाने वाली इंडिगो की 6961 नहीं चल पाईं।
एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने कहा कि पैसेंजर की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, और मौसम ठीक होने पर ऑपरेशन फिर से शुरू हो जाएंगे। एयरपोर्ट पर लोकल लोगों ने बताया कि एयरलाइन काउंटर पर लंबी लाइनें लगी हुई थीं क्योंकि पैसेंजर रीबुकिंग और जानकारी मांग रहे थे। अधिकारियों ने सभी यात्रियों को सलाह दी है कि अगर शाम तक कोहरा छाया रहा तो और देरी होने की संभावना को देखते हुए वे अपडेटेड टाइमिंग और दूसरे इंतज़ाम के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।


