कठुआ (पायल): कश्मीर के साथ-साथ जम्मू को भी ठंड ने अपने आगोश में ले लिया है। अगर बात कठुआ की करें तो यहां के मौसम में अब बदलाव दिखने लगा है, शुक्रवार भी आसमान पर ज्यादा देर तक बदली छाई रही और शाम ढलते ही पूरा क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में आ गया।
हालांकि सुबह हल्का कोहरा था, लेकिन शाम को पहली बार कठुआ इस साल सर्दी के मौसम में कोहरे की आगोश में छिप गया। दृष्टयता 100 फीट तक नहीं रही, जिससे वाहन चालकों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए हैडलाइटों का इस्तेमाल करना पड़ा। ऐसे हालात में दोपहिया वाहन चालकों के लिए अब सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ पैक होकर निकलना पड़ रहा है।
बता दे कि सुबह कठुआ के आसपास मैदानी क्षेत्रों में हलका कोहर देखा गया, उसके बाद सूर्य की धूप भी कम होने लगी है, जिसमें अब ज्यादातर दिन में मौसम बदली जैसा रहने लगा है, इससे अब लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है।
जिस दौरान शाम के समय सड़कें बाजार जल्द सूने होने लगे हैं। इसी के चलते कठुआ का शुक्रवार दिन का तापमान गत दिवस से एक डिग्री ओर कम होकर 18 डिग्री सेल्सियस पर आ गया और रात का न्यूनतम तापमान की गत दिवस की तुलना में एक डिग्री कम हो गया है,जो शाम 7 बजे तक 9 डिग्री पर रहा।
मौसम विभाग के पुर्वानुमान में 20 दिसंबर से 22 तक हल्की से मध्यम वर्षा और पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।


