नई दिल्ली (नेहा): जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार 69 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को श्रीलंका को पहले टी20 मैच में आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत को जीत के लिए 122 रनों की जरूरत थी जो उसने 14.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिए।
रोड्रिग्स ने अपनी पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके मारे। श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। उसके लिए सबसे ज्यादा 39 रन विश्मी गुणारत्ने ने बनाए थे।


