ईटानगर (नेहा): अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के साथ मिलकर संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और साझा करने का आरोप है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नवीनतम गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऐजाज़ अहमद भट और बशीर अहमद गनई के रूप में हुई है। इन गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या पांच हो गई है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) चुखू आपा ने पत्रकारों को बताया कि निरंतर इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन के बाद 18 दिसंबर को ये गिरफ्तारियां की गईं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कुपवाड़ा से अरुणाचल प्रदेश लाया गया है और फिलहाल वे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में हैं।
आईजीपी के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से संवेदनशील और रणनीतिक जानकारी जुटा रहे थे और उसे सीमा पार से संचालित अपने हैंडलर्स को भेज रहे थे। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान जब्त किए गए कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं और जांच जारी है। अपा ने कहा कि हम फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। शुरुआती नतीजों से संकेत मिलता है कि हैंडलर्स के साथ संवेदनशील जानकारी साझा की जा रही थी। जांच आगे बढ़ने पर और विवरण सामने आएंगे।
यह मामला 21 नवंबर को सामने आया था, जब ईटानगर पुलिस ने जासूसी से जुड़ी गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर पुख्ता इनपुट मिलने के बाद कुपवाड़ा निवासी नज़ीर अहमद मलिक और साबिर अहमद मीर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कुपवाड़ा के ही एक अन्य आरोपी शब्बीर अहमद खान को ईटानगर कैपिटल रीजन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपी अक्सर अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में घूमते रहते थे और कई बार खुद को कंबल विक्रेता बताकर बिना किसी संदेह के आवाजाही करते हुए जानकारी जुटाते थे। आईजीपी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां पुलिस अधीक्षक जुम्मार बसर की निगरानी में ईटानगर पुलिस टीम द्वारा की गई सतत निगरानी और इंटेलिजेंस विश्लेषण के परिणामस्वरूप संभव हो सकीं। इस बीच, पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किराए पर रहने वाले लोगों की पहचान व दस्तावेज़ों का सत्यापन सुनिश्चित करने की अपील की है।


