नई दिल्ली (नेहा): क्रिसमस को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई क्रिसमस की तैयारियों में जुटा है। बाजारों में क्रिसमस ट्री से लेकर गिफ्ट्स की भरमार है। मगर, इसी बीच केरल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। केरल में कुछ लोगों ने मिलकर बियर की बोतलों से क्रिसमस ट्री तैयार किया है।
केरल के त्रिशूर में स्थित गुरुवायूर नगर परिषद के इस कदम से सियासी हंगामा मच गया है। खाली बियर की बोतलों से बने इस क्रिसमस ट्री को AKG मेमोरियल के पास रखा गया है। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। UDF का कहना है कि इससे समाज में गलत संदेश जाएगा।
केरल के स्थानीय निकाय चुनाव के बाद गुरुवायूर नगर परिषद ने रविवार को पहली बैठक की थी। कांग्रेस पार्षद बशीर पूकोडे ने इस मुद्दे को उठाया, जिसपर बहस छिड़ गई है। कुछ देर बाद कांग्रेस नेता जॉय चेरियन और एंटो थॉमस भी बशीर के पक्ष में उतर आए। सभी ने बियर की खाली बोतलों से क्रिसमस ट्री बनाने पर सवाल खड़े किए हैं।
नगर सचिव एच अभिलाष ने मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा कि बियर की खाली बोतलों से क्रिसमस ट्री बनाने का उद्देश्य शराब के सेवन का महिमामंडन करना नहीं था, बल्कि रिसाइकलिंग को बढ़ावा देना था।


