नई दिल्ली (नेहा): भारत सरकार ने तीन नई एयरलाइंस को हरी झंडी दे दी है। इन नई एयरलाइंस की शुरुआत से सरकार इंडिगो और एयर इंडिया से निर्भरता को कम करना चाहती है। इसी के साथ भारत में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और भी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने शंख एयर, अलहिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस, इन तीन एयरलाइंस को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) दिया है। सरकार ने इंडियो संकट के बाद आई समस्याओं को देखते हुए ये बड़ा कदम उठाया है।
भारत सरकार ने इन तीन नई एयरलाइंस को एनओसी दे दी है, इसका मतलब ये नहीं कि कल से ही इन एयरलाइंस में सफर किया जा सकता है, बल्कि ये है कि सरकार ने इन कंपनियों को एयरलाइंस शुरू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की अनुमति दी है। एयरलाइंस कंपनियों को सरकार ने एनओसी हासिल करने के बाद अब डीजीसीए से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) लेना होगा। इसके बाद फ्लीट, क्रू, नेटवर्क और मेंटेनेंस को लेकर भी तैयारी करनी होगी। इस प्रक्रिया में कई महीनों का समय लग जाता है। इस कारण ही एयरलाइंस की आर्थिक नीति और परिचालन क्षमता भी सामने आती है।


