नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की जमानत के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इसमें रेप पीड़िता के समर्थन में आईसा के बैनर तले जेएनयू और डीयू के छात्र शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी देने की मांग की। हालांकि, इस दौरान एक महिला कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में पोस्टर लेकर पहुंची, जहां पीड़िता के समर्थन के बीच कहासुनी हुई। वहीं, लगातार नारेबाजी, भीड़ और मानसिक दबाव के बीच पीड़िता और उनकी मां असहज महसूस करने लगीं और उनकी तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पानी पिलाने और बैठाने की कोशिश की। सीआरपीएफ के जवानों ने मां- बेटी को गाड़ी में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। ।
उन्नाव रेप पीड़िता अपनी मां सहित कई महिलाओं के साथ करीब एक बजे जंतर मंतर पर पहुंची। जेएनयू और डीयू के छात्र ढपली बजा कर नारेबाजी करते नजर आए। ‘इंसाफ चाहिए’ और ‘फांसी दो’ के नारों के साथ ढपली की थाप गूंजती रही, जिससे प्रदर्शन स्थल पर आक्रोश साफ महसूस किया जा सकता था। वहीं, कई स्टूडेंट्स के हाथ में ‘हत्यारे बलात्कारी कुलदीप सिंह सेंगर की बेल रद्द करो’, ‘उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दो’, ‘बलात्कारियों को रिहा करना बंद करो’ जैसे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। छात्रों का कहना था कि दोषी को जमानत मिलना पीड़िता के साथ दोबारा अन्याय है।


