मुंबई (नेहा): बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी। हालांकि शादी के 19 साल बाद उन्होंने एक्टर से तलाक ले लिया था। अब मलाइका ने अपने तलाक को लेकर एक बार फिर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि शादी तोड़ने के फैसले पर उनकी अपनी फैमिली और दोस्तों ने उनपर सवाल उठा दिए थे। हालांकि मलाइका ने कबूल किया कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है।
इंडिया टुडे को दिए एक हालिया इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक को लेकर कहा- ‘मुझे न सिर्फ पब्लिक ने बल्कि अपने दोस्तों और परिवार ने भी बहुत जज किया और मुझे विरोध का सामना करना पड़ा. उस समय मेरे सभी फैसलों पर सवाल उठाए गए। फिर भी, मुझे खुशी है कि मैं अपने फैसलों पर अडिग रही। मुझे कोई पछतावा नहीं है।’
मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा- ‘मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए आगे क्या होने वाला है। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होगा। लेकिन उस समय मुझे पता था कि मुझे अपनी जिंदगी में ये कदम उठाना ही होगा। मुझे लगा कि मेरे लिए खुश रहना जरूरी है। कोई इसे नहीं समझता; वो कहते थे कि तुम अपनी खुशी को सबसे पहले कैसे रख सकती हो? लेकिन मैं अकेले रहकर खुश थी।’


