नई दिल्ली (नेहा): घरेलू शेयर बाजार में लगातार 5 दिनों से जारी तेजी आज थम गई। बाजार ने आज साल के आखिरी दिन लंबी छलांग लगाई और शानदार बढ़त के साथ कारोबार बंद किया। आज बीएसई सेंसेक्स 545.52 अंकों (0.64%) की तेजी के साथ 85,220.60 अंकों पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 190.75 अंकों (0.74 प्रतिशत) की उछाल के साथ 26,129.60 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि आज एक समय सेंसेक्स 700 से भी ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 85,437.17 अंकों तक पहुंच गया था और निफ्टी 50 भी आज 26,187.95 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंचा था।
बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 5 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, आज निफ्टी 50 की 50 में से 44 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 6 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा स्टील के शेयर लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा 2.45 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए और टीसीएस के शेयर सबसे ज्यादा 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।


