नई दिल्ली (नेहा): नए साल 2026 के पहले कारोबारी दिन आज मार्केट में मिला-जुला रुझान रहा। नए साल के मौके पर दुनिया के कई बाजारों में स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद होने का असर आज भारतीय मार्केट में भी दिखा। मार्केट में ट्रेडिंग एक्टिविटी सुस्त होने के चलते ऑटो और एफएमसीजी को छोड़ निफ्टी के सभी इंडेक्स में 1% से कम उठा-पटक रही। इसमें से निफ्टी ऑटो में तो आज 1% की बढ़त रही तो निफ्टी एफएमसीजी में 3% से अधिक गिरावट आई। वहीं इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज लगभग फ्लैट बंद हुए।
ओवरऑल बात करें तो मार्केट के इस मिले-जुले माहौल में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की दौलत ₹1 लाख करोड़ से अधिक बढ़ गई। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स आज 32.00 प्वाइंट्स यानी 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 85,188.60 और निफ्टी 50 16.95 प्वाइंट्स यानी 0.06% के उछाल के साथ 26,146.55 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स पर आज 22 स्टॉक्स तो निफ्टी 50 के 38 शेयरों में तेजी रही।


