वाशिंगटन (नेहा): वेनेजुएला के निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी का असर अमेरिका में देखने को मिल रहा है। वाशिंगटन स्थित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के आवास पर पत्थरबाजी की घटना हुई है। अमेरिकी पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जेडी वेंस के जिस आवास पर हमला हुआ है, वो वाशिंगटन डीसी के बाहरी इलाके में स्थित है।
सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने रात 12:15 बजे किसी को घर से भागते हुए देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना के वक्त जेडी वेंस अपने सरकारी आवास पर नहीं थे।

