नई दिल्ली (नेहा): रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अपनी टेलीकॉम कंपनी ‘रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स’ को शेयर बाजार में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। कंपनी इस साल अपना आईपीओ (IPO) ला सकती है, जिसमें 2.5% हिस्सेदारी बेची जा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा, जिसकी वैल्यू 4 बिलियन डॉलर (करीब 37,000 करोड़ रुपए) से ज्यादा हो सकती है। जियो के पास फिलहाल 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और इसका बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
इन्वेस्टमेंट बैंक जेफरीज ने पिछले साल नवंबर में जियो की वैल्यूएशन करीब 180 बिलियन डॉलर (16 लाख करोड़ रुपए) आंकी थी। हालांकि, अब कुछ बैंकर्स इसकी वैल्यूएशन 200 बिलियन डॉलर से 240 बिलियन डॉलर (करीब 20 लाख करोड़ रुपए तक) बता रहे हैं। इस वैल्यूएशन के हिसाब से 2.5% हिस्सा बेचने पर भी जियो पिछले साल आए हुंडई मोटर इंडिया के ₹27,000 करोड़ के आईपीओ को पीछे छोड़ देगी।


