नई दिल्ली (नेहा): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने Grok AI से जुड़े अश्लील कंटेंट विवाद पर अपनी गलती स्वीकार कर ली है। कंपनी ने भारत सरकार को भरोसा दिया है कि वह भारतीय कानूनों के अनुसार काम करेगी। इसके अलावा कंपनी ने इस मामले में करीब 3,500 पोस्ट ब्लॉक किए हैं और 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट किए हैं। सरकार की सख्ती के बाद X ने कंटेंट मॉडरेशन को और मजबूत करने का वादा किया है। यह कदम ऑनलाइन अश्लीलता और महिलाओं को निशाना बनाए जाने के मामलों पर बढ़ती चिंता के बीच उठाया गया है।
भारत सरकार ने हाल ही में X के AI टूल Grok के जरिए अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट फैलने पर गंभीर चिंता जताई थी। Grok का इस्तेमाल न सिर्फ फेक प्रोफाइल बनाने में, बल्कि महिलाओं को परेशान करने और उन्हें ऑनलाइन निशाना बनाने में भी हो रहा था। इसमें इमेज एडिटिंग, सिंथेटिक कंटेंट और गलत प्रॉम्प्ट्स के जरिए महिलाओं की तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग किया जा रहा था। इसी को लेकर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी और एक्स से रिपोर्ट मांगी थी।


