फगवाड़ा (नेहा): फगवाड़ा में सोमवार का दिन चढ़ते ही नकाबपोश तीन लोगों द्वारा एक प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता की दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए दहशत फैला दी। इस गोली कांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ जबकि दुकान का भारी नुकसान हुआ है।
गोली कांड की सूचना मिलते ही एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा व थाना सिटी एस एच ओ ऊषा रानी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की। होशियारपुर रोड पर स्थित एस सुधीर स्वीट शॉप के मालिक राजेंद्र सुधीर ने बताया कि सुबह 6:25 पर दुकान खोली गई और 6:40 पर एक्टिवा सवार नकाबपोश 3 युवक दुकान के बाहर आए और दो लोगों ने दुकान पर फायरिंग शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि दुकान का नुकसान हुआ है जबकि इस गोलीकांड में उनका व स्टाफ का बचाव रहा। राजेंद्र सुधीर के अनुसार उनका किसी के साथ कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है। एसपी माधवी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि स्कूटी पर तीन युवक आए और उन्होंने फायरिंग की है।
उन्होंने बताया कि कुछ खोल मौके से बरामद हुए हैं जो कि पुलिस ने कब्जे में ले लिए है। एस पी के अनुसार मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है और फोरेंसिक टीम ने भी सैंपल लिए हैं।
एसएचओ सिटी उषा रानी बताया के नकाबपोश तीन युवक स्कूटी पर आए और फायरिंग करके फरार हो गए। उन्होंने कहा के तुरंत केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जाएगी। फगवाड़ा में इससे पूर्व आप नेता दलजीत राजू के घर पर भी ठीक इसी ढंग से फायरिंग की गई थी और उस गोली कांड में भी अभी तक शूटर गिरफ्तार नहीं किया जा सके।


