नई दिल्ली (नेहा): 10 मिनट में डिलीवरी पर ब्रेक लग गया है। आपको बता दें कि भारत में 10 मिनट में समानों की डिलीवरी काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ, लेकिन साथ ही इसके विरोध भी बढ़ गए थे। Zepto और Blinkit जैसी कंपनियों के साथ जुड़े गिग वकर्स ने इस मॉडल के विरोध में आवाज बुलंद किया था। आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इस डिलीवरी बॉय की सुरक्षा को लेकर संसद में मुद्दा उठाया था।
उसके बाद सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप की बात कही थी। इसके बाद इस मसले पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया ने ब्लिंकिट,जेप्टो, स्विगी और जोमैटो के अधिकारियों से बात की थी और डिलीवरी के लिए समय सीमा हटाने की बात कही थी। सभी कंपनी ने सरकार को अस्वासन दिया कि वो अपने ब्रांड ऐड से डिलीवरी की समय सीमा हटाएंगे। अब इसकी शुरुआत Blinkit ने कर दी है। बलिंकिट ने अपने सभी ब्रांड ऐड से 10 मिनट में डिलीवरी की बात हटा दी है। यानी आगे से कंपनी 10 मिनट का टाइमलाइन डिलीवरी में फिक्स नहीं करेगी।

