हरिद्वार (नेहा): धर्मनगरी हरिद्वार में आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आस्था का समुद्र उमड़ पड़ा। तड़के भोर से ही हरकी पैड़ी सहित गंगा के सभी प्रमुख घाटों पर स्नान का सिलसिला जारी है।
कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और सर्द हवाओं के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। ब्रह्म मुहूर्त से ही मां गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है।
श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ हरकी पैड़ी क्षेत्र में है। इसके अलावा सुभाष घाट, गौ घाट, सहित अन्य घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ है । पहाड़ी क्षेत्रों से पारंपरिक देव डोलियों का भी हरिद्वार आगमन हुआ।
ढोल-दमाऊं और शंखनाद के साथ देव डोलियों हरकी पैड़ी पहुंची है। घाटों पर हर-हर गंगे और जय मां गंगे के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ दान-पुण्य किया। जिसमें खिचड़ी, तिल, गुड़ और ऊनी वस्त्रों का दान भी किया गया।


