नई दिल्ली (नेहा): साउथ सुपरस्टार यश की जल्द ही एक नई फिल्म आने वाली है और फिल्म का नाम है टॉक्सिक। ये वही मचअवेटिड फिल्म है, जिसकी चर्चा पिछले काफी वक्त से हो रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया और टीजर ने आते ही इंटरनेट पर खलबली मचा दी।
एक तरफ तो टीजर में लोगों ने जमकर इसकी तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ टीजर ने ही एक नए विवाद को पैदा कर दिया, जिसके बाद लोगों के निशाने पर आ गए एक्टर यश। इसीलिए अब यश का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल इस वक्त यश की टॉक्सिक के टीजर में दिखाए गए बोल्ड सीन पर विवाद हो रहा है। दरअसल यश की टॉक्सिक के टीजर के खिलाफ एक कानूनी शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें टीजर पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है।
टीजर में जो यश और विदेशी एक्ट्रेस के बीच जो बोल्ड सीन दिखाया गया है, उसको लेकर विवाद छिड़ गया है। इसी बीच एक्टर का यश का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें यश ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो पर्दे पर कोई भी इंटीमेट सीन नहीं करेंगे।


