श्रीनगर (नेहा): जम्मू कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में रविवार शाम को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कई फॉरवर्ड इलाकों में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध ड्रोन की हलचल देखी। ये सभी उड़ने वाली वस्तुएं पाकिस्तान की ओर से आती दिखीं और भारतीय सीमा में कुछ मिनट मंडराने के बाद वापस लौट गईं। इन घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले में LoC के पास नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों ने रविवार शाम करीब 6.35 बजे गनिया-कलसियां गांव के ऊपर ड्रोन की हलचल देखने के बाद मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग की। इसी समय के आसपास राजौरी जिले के तेरियाथ इलाके के खब्बर गांव के ऊपर एक और ड्रोन देखा गया। उन्होंने बताया कि चमकती रोशनी वाली उड़ने वाली चीज कलाकोट के धर्मसाल गांव की दिशा से आती हुई और भरख की ओर जाती हुई देखी गई।
अधिकारियों ने बताया कि सांबा जिले में रामगढ़ सेक्टर के चक बबरल गांव के ऊपर शाम करीब 7.15 बजे एक चमकती रोशनी वाली ड्रोन जैसी चीज कई मिनट तक मंडराती हुई देखी गई। उन्होंने बताया कि पुंछ जिले में LoC के पास मनकोट सेक्टर में शाम करीब 6.25 बजे इसी तरह की एक चीज तैन की दिशा से टोपा की ओर जाती हुई भी देखी गई।


