नई दिल्ली (नेहा): विमेंस प्रीमियर लीग के आज खेले गए पहले मुकाबले में यूपी वारियर्ज ने मुंबई इंडियंस को 22 रन से हरा दिया। यह यूपी की इस सीजन में 5 मैचों में दूसरी जीत रही, जबकि मुंबई को अपने पांचवें मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
नवी मुंबई के डी वाई पाटील स्टेडियम में टॉस जीतकर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्ज ने कप्तान मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड की शानदार फिफ्टियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। मुंबई की ओर से लेग स्पिनर अमीलीया कर सबसे सफल गेंदबाज रहीं और उन्होंने 3 विकेट झटके।
188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 165 रन ही बना सकी। टीम के लिए अमीलीया कर ने नाबाद 49 रन बनाए, जबकि अमनजोत कौर ने 41 रन की अहम पारी खेली, लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सकीं। यूपी की ओर से शिखा पांडे ने 2 विकेट लिए।

