नई दिल्ली (नेहा): आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सातवें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के आधार पर 18 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप-ए की अंक तालिका में पहले स्थान पर मजबूती से काबिज हो गई है। एक समय इस मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच हार जाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी करवाई और भारत को यह मैच जिताया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और कप्तान आयुष म्हात्रे (6) जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद 14 वर्षीय युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मात्र 67 गेंदों में 72 रनों (6 चौके, 3 छक्के) की तूफानी पारी खेली और अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
वैभव के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने पारी को संभाला। कुंडू ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 48.4 ओवर में 238 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज अल फहाद सबसे सफल रहे, जिन्होंने 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने सतर्क शुरुआत की। मैच के दौरान बारिश ने दो बार बाधा डाली, जिसके कारण दूसरी पारी को घटाकर 29 ओवर का कर दिया गया। DLS नियमों के तहत बांग्लादेश को जीत के लिए 29 ओवर में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।


