भीलवाड़ा (नेहा): राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से हैरान करने वाली घटना का खुलासा हुआ है। यहां एक मां अपने दोनों बच्चों की हत्या कैंसर होने के शक के बाद कर दी। दरअसल, जानकारी मिली है कि महिला के मुंह में लंबे समय से छाले हो रहे थे, गायनिक प्रॉब्लम भी थी। महिला ने कुछ REELS देखी थी, जिसमें उसे पता चला कि लंबे समय तक मुंह में छाले रहने से कैंसर हो सकता है, इसके बाद महिला के मन में मौत का डर बैठ गया और उसने अपने दोनों बच्चों की हत्या कर दी। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में महिला ने खुद इस बात का खुलासा किया।
महिला ने पुलिस को बताया कि ‘मुझे लगा कि मेरे जाने के बाद दोनों बच्चों का ध्यान कौन रखेगा, इसी कारण मां ने अपने दोनों बच्चों की गर्दन पर तब तक कील घोंपती रही, जब तक दोनों ने दम नहीं तोड़ दिया’। भीलवाड़ा में दो बच्चों की हत्या के बाद सुसाइड का प्रयास करने वाली मां संजू देवी को पुलिस ने हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बादगिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि 11 जनवरी की सुबह मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में यह घटना घटित हुई।
जानकारी यह भी मिली है कि महिला ने बच्चों की हत्या के बाद खुद पति को फोन करके कहा था कि मैंने दोनों बच्चों को मार दिया है। अब खुद भी जहर खाकर सुसाइड कर रही हूं। पत्नी से जानकारी मिलने के बाद पति राजू ने तुरंत पड़ोसी को फोन किया। पड़ोसी पहुंचे तो घर का गेट बंद था। लिहाजा छत से पड़ोसी घर में पहुंचे, जिसके बांधव घर का दृश्य देखकर अंदर तक हिल गए।


