किश्तवाड़ (नेहा): जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक बार फिर आतंकियों और भारतीय सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जिले के सुदूर और घने वन क्षेत्र सिंहपुर में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग कर दी, जिसके बाद सेना और पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। यह इलाका दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा होने के कारण ऑपरेशन को बेहद सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है।
सेना के अधिकारियों के अनुसार, दोपहर के समय चतरू क्षेत्र के मन्द्रल–सिंघूरा इलाके के पास सोननार गांव में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद पूरे इलाके को तुरंत सील कर दिया गया और अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा गया।
सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि ये आतंकी संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के घेरे में फंस गए हैं। जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर आतंकी छिपने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बलों ने सभी संभावित रास्तों पर घेराबंदी कड़ी कर दी है।


