नई दिल्ली (नेहा): Realme कल 20 जनवरी को Realme Neo 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन की कुछ-कुछ डिटेल्स रिवील कर चुकी है। इस फोन की लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने बताया कि इस फोन में 8000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। बैटरी के साथ-साथ कंपनी अपने अपकमिंग फोन के बारे में काफी जानकारी उपलब्ध करवा चुका है। यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
अपकमिंग Realme Neo 8 स्मार्टफोन में 8,000mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी यह जानकारी ऑफिशियली कन्फर्म कर चुकी है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। Realme ने फिलहाल इस फोन की चार्जिंग स्पीड को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
अपकमिंग फोन को टीज करते हुए एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें रियलमी ने दावा किया है कि यह फोन ड्यूरेबिलिटी और बेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। रियलमी का अपकमिंग Neo 8 स्मार्टफोन IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, जो इसे पानी और धूल से फुल प्रोटेक्शन देगा।
इसके साथ ही इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा, जो गीले हाथ होने पर सीमलेस तरीके से काम करेगा। इसके साथ ही डिस्प्ले में स्क्रैच प्रोटेक्शन के लिए क्रिस्टल ऑर्मर ग्लास दी जाएगी। इसके साथ ही मल्टीमीडिया और गेमिंग के लिए इस फोन में X-एक्सिस लीनियर मोटर और सुपर-लीनियर स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया जाएगा।


