सोनभद्र (नेहा): पिपरी थाना क्षेत्र के बीजपुर–मुर्धवा मार्ग पर मंगलवार की रात खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। इससे बाइक सवार परिवार के एकलौते पुत्र दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव निवासी 21 वर्षीय विशाल की मौत हो गई जबकि 19 वर्षीय आदित्य और मझौली गांव के 22 वर्षीय अजय घायल हो गए। तीनों ने हेलमेट नहीं लगाया था।
घटना से मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया है। मंगलवार की रात विशाल समेत तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रेणुकूट एक मित्र से मिलने जा रहे थे। वे पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा और रनटोला के जंगल के बीच पहुंचे ही थे कि उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक विशाल चला रहा था और मोड़ पर संभाल नहीं पाया। इससे सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई।
हादसे के बाद तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जानकारी पर पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां से विशाल को म्योरपुर सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आदित्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि अजय को हल्की चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर तीनों युवकों के स्वजन अस्पताल पहुंचे। वहां मृतक के परिवार में चींख पुकार मच गई। अस्पताल प्रशासन की ओर से घटना की सूचना संबंधित थाने को दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


