इंदौर (नेहा): देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाले इंदौर में दूषित पानी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूषित पानी के कारण संक्रमण का शिकार हुए एक और शख्स की मौत हो गई। भागीरथपुरा के हेमंत गायकवाड़ (51) का अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने मंगलवार देर रात करीब 3 बजे दम तोड़ दिया। भागीरथपुरा दूषित जलकांड में यह 25वीं मौत है।
जानकारी के अनुसार, हेमंत गायकवाड़ उर्फ बाला 22 दिसंबर को दूषित पानी पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गए थे। पहले उन्हें परदेशीपुरा स्थित वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर 7 जनवरी को अरविंदो अस्पताल रेफर किया गया। कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हेमंत पहले से सेल कार्सिनोमा (कैंसर) और किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते भर्ती किया गया था। संक्रमण बढ़ने के साथ उनकी स्थिति लगातार गंभीर होती चली गई।


