लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बुधवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे। वह यहां हरियाणा और उत्तराखंड के नव-नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस की ओर से ‘संगठन सृजन’ नाम से 10 दिवसीय संगठनात्मक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13 जनवरी से कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक ब्रह्म सरोवर के पास स्थित पंजाबी धर्मशाला में चल रहा है। इसमें हरियाणा और उत्तराखंड के करीब 60 जिला अध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं।
अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी लगभग साढ़े पांच घंटे कुरुक्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान वह जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे, संगठन को मजबूत करने को लेकर अपने विचार साझा करेंगे और अहम राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही वह प्रशिक्षण शिविर में शामिल जिला अध्यक्षों के परिवारजनों से भी मुलाकात करेंगे।

