नई दिल्ली (नेहा): 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से पहले दिल्ली पुलिस ने सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है। पुलिस ने दिल्ली में अशांति फैलाने की कथित साजिश रचने के आरोप में यह कार्रवाई की है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, बीएनएस की धारा 196, 197, 152 ,61 यानी भारत के खिलाफ साजिश रचने, भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरा करना, जैसे आपराधिक साजिश रचने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।
पन्नु ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दावा किया था कि उसने दिल्ली में रोहणी और डाबड़ी जगहों पर प्रो खालिस्तान के पोस्टर लगवाए है। वह अपने स्लीपर सेल के जरिए किसी भी तरह की दहशत फैला सकता है, लेकिन स्पेशल सेल की सर्च में अब तक ऐसा कोई पोस्टर नहीं मिला है।


